Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeगैजेट्सInfinix लाया 55 और 50 इंच के शानदार Android TV, 4K पिक्चर...

Infinix लाया 55 और 50 इंच के शानदार Android TV, 4K पिक्चर क्वॉलिटी के साथ मिलेगा डॉल्बी ऑडियो

इनफीनिक्स ने भारत में 55 इंच और 50 इंच के नए QLED और 4K UHD टीवी को लॉन्च किया है। इनकी शुरुआती कीमत 24,990 रुपये है। टीवी में कंपनी डॉल्बी साउंड के साथ शानदार पिक्चर क्वॉलिटी ऑफर कर रही है।

इनफीनिक्स (Infinix) ने इंडियन यूजर्स के लिए दो नए टीवी- Zero 55 inch QLED UHD और 50 inch X3 UHD को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की जीरो सीरीज का 55 इंच वाला टीवी हाई-टेक Quantum DOT टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसकी कीमत 34,990 रुपये है। वहीं, डॉल्बी ऑडियो से लैस 50 इंच वाले 4K टीवी की कीमत इनफीनिक्स ने 24,990 रुपये रखी है। कंपनी के इन दोनों टीवी की सेल 24 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी का लेटेस्ट 55 इंच 4K QLED TV बेहद शानदार डिजाइन के साथ आता है। टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी को और बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी इसमें HDR10+ सपोर्ट के साथ डॉल्बी विजन और 60 FPS MEMC भी दे रही है। टीवी तीन तरफ से बेजल-लेस है और इसके डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 400 निट्स का है। बात अगर 50 इंच वाले टीवी की करें तो इसमें HDR10 के साथ 4K डिस्प्ले मिलेगा। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 300 निट्स का है। यह एक ऐंड्रॉयड टीवी है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 94% का है।

इनफीनिक्स के नए टीवी में आपको दमदार साउंड क्वॉलिटी मिलेगी। 55 इंच वाले लेटेस्ट मॉडल में कंपनी 36 वॉट के बिल्ट इन बॉक्स स्पीकर ऑफर कर रही है, जो डॉल्बी ऑडियो और टो ट्वीटर्स के साथ आते हैं। वहीं, 50 इंच वाले टीवी में आपको डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 24 वॉट के स्पीकर्स मिलेंगे। 55 इंच वाला टीवी 2जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक क्वॉड-कोर CA55 चिपसेट मिलेगा।

50 इंच वाला टीवी 1.5जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें कंपनी मीडियाटेक क्वॉड-कोर प्रोसेसर दे रही है। दोनों टीवी ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए 55 इंच वाले टीवी में 3 HDMI, 2 USB, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, 1 LAN, 1 हेडफोन पोर्ट और ड्यूल बैंड वाई-फाई पोर्ट दिया गया है। दूसरी तरफ 50 इंच वाले नए टीवी में आपको 3 HDMI, 2 USB और एक ड्यूल बैंड वाई-फाई मिलेगा। कंपनी इन टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ वन-टच गूगल असिस्टेंट वाला रिमोट भी ऑफर कर रही है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular