Monday, October 13, 2025
spot_img
Homeगैजेट्स120W फास्ट चार्जिंग वाले शाओमी 12T और शाओमी 12T प्रो अगले महीने...

120W फास्ट चार्जिंग वाले शाओमी 12T और शाओमी 12T प्रो अगले महीने आएंगे, रेडमी पैड के साथ होंगे लॉन्च

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro अगले महीने लॉन्च कर सकती है। सामने आया है कि इन्हें Redmi Pad टैबलेट के साथ ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा।

टेक कंपनी शाओमी अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 12T Series को अगले महीने ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर सकती है। पिछले लीक्स में कहा गया था कि इनका लॉन्च अगले सप्ताह हो सकता है, लेकिन नई रिपोर्ट ने इस दावे को झुठलाते हुए कहा है कि भारत में इन्हें Redmi Pad टैबलेट के साथ अगले महीने पेश किया जाएगा।

नई रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी अपनी नई सीरीज में शामिल Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro स्मार्टफोन्स अक्टूबर में लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, इस महीने के आखिर तक कंपनी लॉन्च से जुड़ी ज्यादा जानकारी दे सकती है।

शाओमी 12T सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशंस
शाओमी 12T और शाओमी 12T प्रो दोनों ही डिवाइसेज स्पेसिफिकेशंस के मामले में प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा होंगे। इनमें OLED डिस्प्ले पैनल्स के अलावा 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक का UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

नए शाओमी 12T प्रो में 6.67 इंच का डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, नॉन-प्रो मॉडल में कंपनी मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 अल्ट्रा प्रोसेसर दे सकती है।

दोनों ही स्मार्टफोन्स में बड़ी बैटरीज मिलेंगी और प्रो मॉडल में 5,000mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने की बात सामने आई है। वहीं, 12T में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। नए स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड 12 आधारित लेटेस्ट MIUI मिलेगा।
ऐसे हो सकते हैं रेडमी पैड के स्पेसिफिकेशंस
रेडमी पैड टैबलेट में 11 इंच का LCD डिस्प्ले 2K रेजॉल्यूशन के साथ मिल सकता है। इसमें 8MP का सिंगल रियर कैमरा और एक सेल्फी कैमरा मिलेगा। टैबलेट में मीडियाटेक MT8781 प्रोसेसर और 7,800mAh की बैटरी मिल सकती है। कंपनी इसे एंड्रॉयड 12OS और 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ ला सकती है।
RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular