शहड़ोल जिले के जयसिंह नगर से शासकीय स्कूल से एक बेहद ही शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। जहां मासूम स्कूली छात्रों से टॉयलेट साफ कराया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह वीडियो प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो देखने के बाद प्रशासन एक्शन में आया और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। जब शासकीय प्राथमिक शाला खरिखाटोला मीठी के स्कूल में शिक्षक ने स्कूली छात्रों से स्कूल का टॉयलेट साफ कराया तब इस घटना का वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया। स्कूली छात्रों से टॉयलेट की सफाई का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी लगते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी आननफानन में मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गए हैं।
इस स्कूल में 1 से लेकर कक्षा 5 तक में कुल 19 बच्चे अध्ययनरत हैं। दो शिक्षक हैं। छात्रों का आरोप है कि शिक्षक कभी भी समय पर स्कूल नही आते, और रोजाना छात्रों से स्कूल में झाड़ू लगवा कर टॉयलेट की सफाई कराते हैं। वहीं, अपने बच्चों से स्कूल में टॉयलेट साफ करवाने के बारे में पता चलने के बाद अभिभावकों ने कहा कि वो अपने बच्चों को नहीं भेजेंगे। बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते हैं, न कि टॉयलेट साफ करने। वही इस पूरे मामले में अभी जिम्मेदार शिक्षक व अधिकारी कुछ भी कहने से मना कर रहे हैं