Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeराजनीतिक251 दिनों बाद जेल से रिहा हुआ इत्र कारोबारी पीयूष जैन, 198...

251 दिनों बाद जेल से रिहा हुआ इत्र कारोबारी पीयूष जैन, 198 करोड़ नकद मिला था घर से

198 करोड़ और सोना बरामदगी के मामले में जेल में बंद इत्र कारोबारी पीयूष जैन गुरुवार की दोपहर जेल से रिहा हो गया। पियूष जैन ने जेल में 251 दिन बिताए। जेल से निकलने के बाद पीयूष जैन ने एक शब्द नही कहा और गाड़ी में बैठकर चले गए।पियूष जैन को लेने के लिए एडवोकेट अंबर भरतिया हाई कोर्ट के एडवोकेट अनुराग खन्ना और उनकी टीम मौजूद रही। दोपहर 1.08 बजे पियूष जैन जेल से निकला। उससे तमाम तरह के सवाल करने का प्रयास किया गया मगर उसने किसी सवाल का कोई जवाब नही दिया। वो एक गाड़ी में बैठा और निकल गया।एडवोकेट अंबर भरतिया ने कहा की कारोबारी को क्यों और कैसे जमानत मिली ये हाई कोर्ट के आदेश में स्पष्ट है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular