ज्योति रेसिंस एंड एडेसिव्स लिमिटेड (Jyoti Resins and Adhesives) ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, जिन लोगों के पास कंपनी का 1 शेयर होगा, उन्हें 2 बोनस शेयर मिलेंगे। ज्योति रेसिंस के शेयर गुरुवार 8 सितंबर 2022 को एक्स-बोनस डेट पर ट्रेड कर रहे हैं। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर 2022 है। कंपनी के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5 पर्सेंट अपर सर्किट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। 10 साल से कम में 1 लाख रुपये के बन गए 6 करोड़ से ज्यादा
ज्योति रेसिंस एंड एडेसिव्स के शेयरों ने पिछले 10 साल से कम में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। केमिकल कंपनी के शेयर 11 दिसंबर 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 6.38 रुपये के स्तर पर थे। ज्योति रेसिंस के शेयर 6 सितंबर 2022 को बीएसई में 4383 रुपये के स्तर पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 11 दिसंबर 2013 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 6.89 करोड़ रुपये होता। 5 साल में ही 1 लाख के बना दिए 50 लाख से ज्यादा
ज्योति रेसिंस एंड एडेसिव्स के शेयरों ने पिछले 5 साल में भी जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 11 सितंबर 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 82.35 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 6 सितंबर 2022 को बीएसई में 4383 रुपये के स्तर पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 5 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 53.22 लाख रुपये होता। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4400 रुपये है। वहीं, ज्योति रेसिंस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 750.05 रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।