Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशरायसेन में जैन समाज ने 24 घंटे मोबाइल से दूर रहकर रखा...

रायसेन में जैन समाज ने 24 घंटे मोबाइल से दूर रहकर रखा ई-उपवास, लोगों ने मंदिर में जमा करवाए गैजेट्स

मध्य प्रदेश के रायसेन में पर्युषण पर्व के दौरान जैन समाज द्वारा एक अनोखा उपवास देखने को मिला। रायसेन जिले के बेगमगंज में जैन समाज के लोगों ने 24 घंटे का डिजिटल उपवास धारण करके खुद को मोबाइल-इंटरनेट से दूर रखकर देश का पहला ई-फास्ट पूरा किया। बेगमगंज में जैन मुनियों के समक्ष एक अनोखे अपवास की अवधारणा रखी गई है।

दरअसल, जैन समाज के इस अभूतपूर्व प्रयास से प्रेरित होकर अन्य समाज के लोग भी ये कहते नजर आ रहे हैं कि हम भी महीने में एक बार ई-उपवास रखने की कोशिश करेंगे। जैन समाज के पर्यूषण चल रहे हैं। इसी में समाजजनों ने इस ‘ई-उपवास’ की शुरुआत की है। यहां सैकड़ों लोगों ने एक दिन के लिए मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप सहित तमाम इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दूरी बनाने का संकल्प लिया है। सभी ने ये गैजेट मंदिर में जमा कर दिए हैं। इसमें लगभग 600 लोगों ने बुधवार के लिए तो 400 लोगों ने 10 दिन के लिए अपने मोबाइल सहित कई अलग-अलग गैजेट से दूरी बनाई।

इसे लेकर समाज के स्थानीय अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि पर्यूषण के दौरान आचार्यश्री विद्यासागर महाराज ने लोगों को एक दिन मोबाइल से दूर रहने की बात कही थी। और इसी के तहत ये ई उपवास किया गया है। हाल ही प्रवचन में मुनिश्री श्रीश्री तमसा सागर महाराज ने कहा था कि मोबाइल उपयोग करने वाले के चेहरे, मन, आंखों पर गहरा असर डालता है। इससे स्वास्थ्य में गिरावट आती है।

अक्षय जैन ने आगे बताया कि आजकल हर आयु वर्ग के लोगों में जो इंटरनेट की लत लगी हुई हैं और उससे होने वाले नुकसान से सभी अनजान हैं। उन्होंने बताया कि हम सभी को इंटरनेट की आदत पड़ चुकी है और ये आदत इतनी आसानी से नहीं छूट पाएगी। इसलिए हमें अपने अपने मोबाइल को मंदिर में 24 घंटे के लिए बंद करके छोड़ दिए।

अक्षय ने बताया कि 24 घंटे के इस उपवास की वजह से इस दिन काफी फ्री रहे। पहले एक दिन का उपवास उन्होंने बिना किसी को बताए किया और जब उन्हें अच्छा लगा तो समाज के युवाओं से उन्होंने यह बात की ओर जिसके बाद उनके समाज के कई लोग ई-उपवास के लिए तैयार हो गए।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular