मध्य प्रदेश में पोषण आहार में हुए कथित घोटाले का मामला अब दिल्ली पहुंच गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप के एक विधायक ने इस पूरे मामले को लेकर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है। उन्होंने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे हैं।
दरअसल, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि आप सही कहते हैं प्रधानमंत्री जी कुछ राजनीतिक दल देश में भ्रष्टाचारियो को बचाने का काम खुलेआम कर रहे हैं। देखिए BJP ने मध्यप्रदेश में, बच्चों के खाने में 110 करोड़ का घोटाला कर दिया और CBI- ED को FIR तक नहीं करने दो जा रही। प्रधानमंत्री जी! आप इस पर कोई एक्शन कब लेंगे?
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने भी इस मुद्दे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कहा कि MP में जो बच्चों का राशन घोटाला हुआ है उसकी हैवानियत का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं की राशन ट्रक के नाम पर बाइक, ऑटो का नम्बर दिया गया। लाखों बच्चे रातों-रात राशन लेने वालों के नाम में जोड़े गये। जबकि इन नाम के बच्चों का कोई अता-पता नही। ये विभाग खुद शिवराज चौहान जी के पास है।
इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब देते हुए कहा कि ये कैग की अंतिम रिपोर्ट नहीं है। यह प्रारंभिक रिपोर्ट है, जिस पर अभी विभाग को अपना पक्ष प्रस्तुत करना है। सीएम शिवराज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम लेकर कहा कि आपकी आम आदमी पार्टी ने चार वर्ष से कैग रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में प्रस्तुत ही नहीं की। कहीं आपके घोटाले सामने न आ जाए।
वहीं इसका जवाब देते हुए सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में पोषण आहार संबंधी कोई घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ज्ञान के अभाव में मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल और दिग्विजय सिंह ट्वीट से हल्ला मचाकर मध्य प्रदेश को बदनाम करने का काम रहे हैं।