Sunday, October 19, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेश'जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश' के 6 सदस्यों के खिलाफ भोपाल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल,...

‘जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश’ के 6 सदस्यों के खिलाफ भोपाल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, आतंकवादी साजिश का है आरोप

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के छह सदस्यों के खिलाफ भोपाल की एक विशेष अदालत में कथित रूप से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की विचारधारा का प्रचार करने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के आरोप में आरोपपत्र दाखिल किया है।

एजेंसी ने बुधवार को यहां एक विशेष एनआईए अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि जांच से पता चला है कि इन जेएमबी कैडरों, जिनमें से तीन बांग्लादेशी अप्रवासी थे, ने अपने सहयोगियों के साथ देश में हिंसक और आतंकवादी कृत्य करने की साजिश रची थी।
एनआईए ने कहा, “आरोपी युवाओं को भारत में हिंसक जिहाद करने के लिए उकसाते हुए पाए गए ताकि शरिया कानून स्थापित करने के लिए खिलाफत की स्थापना की जा सके।”

आरोप पत्र में सूचीबद्ध आरोपियों में तीन बांग्लादेशी नागरिक- फजर अली, वलीउल्लाह मिलन, जैनुल आबिदीन शामिल हैं। अन्य तीन बिहार के कटिहार जिले के मूल निवासी अकील अहमद शेख, मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के निवासी अब्दुल करीम और शेबान खान हैं।आतंकवाद रोधी एजेंसी ने कहा कि कुछ आरोपियों को शुरू में मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने इस साल मार्च में गिरफ्तार किया था और मामला अप्रैल में एनआईए को सौंप दिया गया था।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular