Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशचुनाव संबंधी कार्यों को गंभीरता से लें सभी उपजिला निर्वाचन अधिकारी: सीईओ...

चुनाव संबंधी कार्यों को गंभीरता से लें सभी उपजिला निर्वाचन अधिकारी: सीईओ श्री राजन

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के पूर्व चल रही गतिविधियों की प्रगति को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा, उपजिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इसमें शामिल प्रदेश के समस्त उपजिला निर्वाचन अधिकारियों से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के पूर्व जिलों में चल रही गतिविधियों की प्रगति जानी। जिलेवार हुई समीक्षा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने चुनाव संबंधी कार्यों को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी कार्यों को सभी उपजिला निर्वाचन अधिकारी गंभीरता से लें। सभी कार्यों को समय रहते पूरा करें।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने डेमोग्राफिकल सिमिलर इंट्री, मतदाता के विवरण में संभावित अशुद्धियों को सहीं करने, आधार संग्रहण, एक ही मतदाता के दोहरे वोटर आईडी कार्ड, फोटोग्राफिकल सिमिलर इंट्री, ब्लैक एंड व्हाइट फोटो वाले ईपिक की जगह नए कलर फोटो वाले इपिक कार्ड, लंबित चल रहे आवेदनों का निराकरण करने संबंधी विषयों पर जिलेवार समीक्षा की। इस दौरान एक माह के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही जो जिले बेहतर कार्य कर रहे उनकी प्रशंसा की।
15 सितंबर तक दें मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण की जानकारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा कि 1500 से अधिक मतदाता संख्या, दो किलोमीटर से अधिक दूरी वाले और जीर्णशीर्ण मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है, जिसकी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। सभी उपजिला निर्वाचन अधिकारी 15 सितंबर तक अनिवार्य रूप से मतदान केंद्रों की जानकारी उपलब्ध कराएं।
हर विधानसभा क्षेत्र के 5 फीसदी मतदान केंद्रों का करें निरीक्षण
जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के पूर्व की गतिविधियां सही तरीके से चल रही है या नहीं। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र के 5 प्रतिशत मतदान केंद्रों का चयन कर उपजिला निर्वाचन अधिकारी वहां जाकर निरीक्षण भी करें। जिससे कोई त्रुटि न रह जाए। समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार शुक्ला मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular