Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeराज्यराजेंद्र यादव के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, गहलोत के करीबी...

राजेंद्र यादव के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, गहलोत के करीबी मंत्री

राजस्थान में आयकर विभाग ने गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और उनके रिश्तेदारों पर रेड डाली है। जयपुर में बड़े पैमाने पर छापे मारे गए हैं। आज अलसुबह ही छापेमारी की कार्यवाही शुरू हुई। बताया जाता है कि करीब 50 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं। आयकर विभाग ने रेड में सीआरपीएफ के जवानों का भी सहयोग लिया है। कार्यवाही में 300 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल बताए जा रहे हैं। राजेंद्र यादव सीएम गहलोत के बेहद करीबी मंत्री माने जाते हैं।

मंत्री राजेंद्र यादव के आवास पर  छापे
राजधानी जयपुर में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव सरकारी घर, निजी आवास, ऑफिस, मालवीय नगर में भी छापेमारी जारी है। आयकर विभाग के ऑपरेशन से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि  राज्यमंत्री और उनके रिश्तेदारों के 53 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स की की रेड पड़ी है। बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे से आयकर टीम की छापेमारी चल रही है। टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ जवान मौजूद हैं। कार्रवाई में लगभग 100 वाहनों का भी इस्तेमाल किया गया है।

मिड डे मील की सप्लाई से जुड़ा मामला 
मामला मिड डे मील की सप्लाई में गड़बड़ी से जुड़ा है। IT रेड के बाद बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की आशंका है। आयकर विभाग की टीमें मंत्री और उनके रिश्तेदारों से जुड़े कारोबारी समूहों के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर सुबह-सुबह पहुंचीं। राज्यमंत्री के आवास पर भी सर्च की जा रही है। कोटपूतली में मिड डे मील के कट्टे सप्लाई करने वाली जिस फैक्ट्री में छापेमारी हुई है, वह राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के परिजनों और रिश्तेदारों की बताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular