Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशबच्चा चोरी के शक में युवक को बिजली के खंभे से बांधा,...

बच्चा चोरी के शक में युवक को बिजली के खंभे से बांधा, जमकर हुई पिटाई

रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महसांव में ग्रामीणों द्वारा एक युवक को बच्चा चोरी के आरोप में बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने उसके साथ जमकर मारपीट की है। युवक की पिटाई करने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

बताया जा रहा है कि महसांव गांव में घूम रहे एक युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया। युवक के पकडने के बाद ग्रामीणों ने उसे बिजली के खंभे में बांध दिया इसके बाद उसकी लोगों ने जमकर पिटाई शुरू कर दी। मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पकड़ा गया युवक बच्चा चोर है जो गांव से एक बच्चे को ले जाने का प्रयास कर रहा था।

ग्रामीणों की माने तो युवक गांव के ही एक बच्चे को बिस्किट दिलाने के बहाने साथ ले जाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों को उसके ऊपर संदेह हुआ जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने नाम और पता बताने से इंकार कर दिया और गोलमोल जवाब देने लगा। जिससे ग्रामीणों का उसपर संदेह और गहरा गया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीटते हुए गांव में ही लगे बिजली के खंभे से बांध दिया।पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करा कर थाने ले आई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है लेकिन वो पुलिस को सही जवाब नहीं दे पा रहा है। पुलिस का ऐसा माना है की युवक मानसिक रुप से विक्षिप्त है और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया की वो बच्चा चोर है या फिर कहानी कुछ और है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular