Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeगैजेट्स50MP कैमरे वाले Vivo के नए फोन पर शानदार डील, मिलेगा 1...

50MP कैमरे वाले Vivo के नए फोन पर शानदार डील, मिलेगा 1 हजार रुपये तक का कैशबैक

50 मेगापिक्सल कैमरा वाला वीवो Y22 बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। फोन की खरीद पर कंपनी 1 हजार का कैशबैक ऑफर करने वाली है। वीवो का यह फोन 50MP कैमरे के अलावा कई धांसू फीचर से लैस है।

वीवो (Vivo) ने अपनी Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y22 को सोमवार को इंडोनेशिया में लॉन्च किया था। 50 मेगापिक्सल के कैमरे वाले इस फोन को कंपनी अब भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिटेलर महेश टेलिकॉम ने इस फोन का एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में फोन के खास स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी दी गई है। पोस्टर में यह भी बताया गया है कि कंपनी इस फोन पर 1 हजार रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर करने वाली है। यह कैशबैक ऑफर SBI और कोटक बैंक के कार्ड होल्डर्स के लिए होगा। बताया जा रहा है कि यह ऑफर सितंबर के आखिर में आएगा। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी Y22 को भारत में इस महीने के आखिर में लॉन्च करने वाली है।

वीवो Y22 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
यह फोन 6.55 इंच के एचडी+ LCD पैनल के साथ आता है। फोन में दिया गया यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इंडोनेशिया में इस फोन को वीवो ने 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें कंपनी 2जीबी एक्सटेंडेड रैम भी ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप लगा है। इसमें 50 मेगाापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस वीवो Y22 में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड FunTouch OS 12 UI पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में कंपनी 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दे रही है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular