Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशमध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष,...

मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष, सत्ता के खिलाफ मुद्दों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

मध्य प्रदेश में सूबे की शिवराज सरकार के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस अब प्रदेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को सरकार के खिलाफ सभी मुद्दों को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

दरअसल, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इसे लेकर कहा कि प्रदेश और सरकार दोनों ही भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हैं। और इससे भाजपा के विधायक अपनी ही सरकार से परेशान हैं। वो खुद सरकार के खिलाफ मत देना चाहते हैं। भाजपा की कई ऐसी चीजें हैं जो उनको कटघरे में खड़ा करती है।

उन्होंने कहा कि इन्हीं मुद्दों के खिलाफ कांग्रेस एक रिपोर्ट तैयार कर रही है। और सभी से चर्चा कर आगामी सत्र में हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के लिए महत्वपूर्ण मुद्दे तय होंगे।

बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास 96 फिलहाल विधायक हैं। चार निर्दलीय, बसपा के पास दो और सपा के पास एक विधायक है।भाजपा के पास 127 विधायक हैं। ऐसे में अगर कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाता भी है तो सरकार को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर से शुरू होगी। कन्याकुमारी में यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं पहुंचेंगे। इसकी जानकारी देते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव है। और इस कारण मैं व्यक्तिगत रूप से कन्याकुमारी में उपस्थित नहीं हो सकूंगा। मध्य प्रदेश की ओर से डॉ. गोविंद सिंह उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहेंगे।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular