मध्य प्रदेश में इंदौर से देपालपुर आ रही एक आयशर को हिंदूवादी संगठन ने पकड़ा है। आयशर में 34 गांयो को ठूस-ठूस कर भरा गया था। जिसमे 21 गायों की मौत हो गई। 7 गांयों को गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया है। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी के अनुसारं गायों को राजस्थान से लाया जा रहा था।
हिन्दू समाज एवं जबरेश्वर सेना के कार्यकर्ताओं ने मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए थाने पहुंचकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं मामले में ड्राइवर और खलासी भागने में कामयाब रहे। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने क्लीनर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला इंदौर जिले के देपालपुर के गौतमपुरा थाना क्षेत्र का है। हिंदूवादी संगठन को सूचना मिली थी कि देपालपुर के गौतमपुरा फरकोदा के बीच राजस्थान से एक आयशर आ रही है जिसका नम्बर MP 43 H 0740 है। इसमें गायों को भरकर ले जाया जा रहा है। हिंदूवादी कार्यकर्ताओ ने भरी हुई आयशर गाड़ी को गौतमपुरा क्षेत्र में रोका और अनहोनी की शक होने पर जब आयशर के ऊपर चढ़कर देखा गया तो उनके होश उड़ गए।
इसमें गायों के चारों पैरों को बांधकर उन्हें ठूस-ठूस कर भरा गया था। जब गायों को बाहर निकाला गया तो 21 गाय मरी हुई मिली। वहीं 7 गायें गंभीर अवस्था में थी। गाड़ी को रोकते ही मौका देखकर चालक और हेल्पर भाग खड़े हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्लीनर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
मरी हुई गायों का हिंदू संगठन के लोगों ने विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया। इसके बाद गंभीर गायों को इलाज के लिए गौशाला भेजा गया। वहीं गौतमपुरा नगर में सर्व हिन्दू समाज के साथ जबरेश्वर सेना के कार्यकर्ता रोष प्रकट करते हुए थाने पहुंचे और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की।
गौतमपुरा थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने बताया कि मामला बीती रात का है। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सूचना दी थी कि आयशर वाहन में गोवंश को भरकर राजस्थान से कहीं दूसरी जगह ले जाया जा रहा है । हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने गाड़ी को रोक कर देखा तो उसमें गायों को रखा गया था। 21 गायों की मौत हो गई थी। मौके से एक क्लीनर को पकड़ा गया है । ड्राइवर और उसका एक साथी फरार हो गए हैं जिन्हे पकड़ने के लिए टीम लगाई है। पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।