दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर हमलावर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब ‘स्टिंग ऑपरेशन’ बताते हुए एक वीडियो जारी किया है। बीजेपी ने इसके जरिए ‘आप’ पर मोटा माल कमीशन के जरिए लेने का आरोप लगाया है। बीजेपी का दावा है कि सीबीआई की ओर से दर्ज किए गए केस में आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह ने खुफिया कैमरे पर आप सरकार की ओर से कमीशन लिए जाने की बात कही है। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान’ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।