रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विहिप बजरंग दल की जिला बैठक का आयोजन स्थानीय सिंधू भवन में किया गया। जिसमें प्रांत सह कोषाध्यक्ष श्री दिलीप पटेल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष धूमराज पटेल, सत्संग प्रमुख अन्नीलाला दुबे तथा जिला सेवा प्रमुख अभिषेक वैष्णव का उद्बोधन हुआ।
जिला सह मंत्री नकुल विश्वकर्मा ने बताया कि आयोजित बैठक में जिले में संपन्न हुए स्थापना दिवस, अखंड भारत संकल्प दिवस तथा स्वामी लक्ष्मणा नंद बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही आगामी माह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम जिनमें अभ्यास वर्ग, संपर्क अभियान, हुतात्मा दिवस पर रक्त दान कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा का निर्माण किया गया।
इस अवसर पर बजरंग दल विभाग संयोजक सुभाष गडेकर, बजरंग दल जिला संयोजक शैलेश यदुवंशी, जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, सह संयोजक बजरंग दल नितेश पटेल,
जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख संदीप वर्मा, छिन्दवाड़ा ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, विभाग संयोजिका दुर्गावाहिनी पूजा किशोरी, नगर संयोजिका मातृशक्ति रेखा चौरे, नगर संयोजिका दुर्गा वाहिनी कीर्ति रघुवंशी, राजेश रघुवंशी, आकाश कहार, अंशुल यादव,
अजय बात्री समेत विहिप-बजरंग दल के पदाधिकारी उपस्थित थे।