मोहखेड़:- इन दिनों मोहखेड़ लावाघोघरी क्षेत्र से जोरो पर गोवंश तस्करी का खेल जारी है जिस पर विहिप बजरंग दल,ओर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से लगातार गोवंश तस्करी पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है इसी बीच अचानक शनिवार रात्रि करीब 3 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक सिल्वर कलर टवेरा वाहन क्रमांक mh 12 fc 5788 में कुक्रता पूर्वक गोवंश भरकर महाराष्ट्र के कत्लखानों की ओर लेकर जा रही है जिसकी सूचना पर सभी बजरंगियों द्वारा आनन फानन में टवेरा गाड़ी पकड़ने के लिए कार्य योजना बनाई जिसके बाद लावाघोघरी (बंजारी माता के पास इस गाड़ी को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन गाड़ी चकमा देकर आगे जाकर पुनः बजरंगियों द्वारा पकड़ लिया गया पकड़ते समय गोतस्क मोका देख भाग निकले जिसके बाद टवेरा वाहन में सात नग गोवंश कुक्रता पूर्वक भरे पाए गए गोवंश को सुरक्षित मेघासिवनी गोशाला में सुरक्षित रख कर टवेरा वाहन को लावाघोघरी पुलिस की सुपुर्द कर दिया गया।