Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशमध्य प्रदेश में 46 नगरीय निकाय में 27 सितंबर को होगी वोटिंग,...

मध्य प्रदेश में 46 नगरीय निकाय में 27 सितंबर को होगी वोटिंग, 30 सितंबर को घोषित होंगे परिणाम

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर चुनावों की घोषणा की है। प्रदेश में 46 नगरीय निकाय में 27 सितंबर को चुनाव होंगे। जिसके लिए चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। आदेश में अनुसार 27 सितंबर को वोटिंग होगी और 30 सितंबर को परिणाम आएंगे। और सभी जगह ईवीएम से मतदान होगा।

दरअसल, हाल ही में प्रदेश के 347 नगरीय निकायों में चुनाव हुए थे। लेकिन इन 46 नगरीय निकाय में कार्यकाल समाप्त ना होने के कारण यहां चुनाव नहीं कराए। लेकिन अब यहां घोषित की गई तारीख पर चुनाव होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार यहां कुल 17 नगर पालिका और 29 नगर परिषद में आम निर्वाचन होना है। इनमें से 6 नव-गठित नगर परिषद शामिल हैं। वहीं कुल 814 वार्डो में चुनाव होगा। जिसमें कुल 1212 मतदान केन्द्र हैं और 8 लाख 42 हजार 515 मतदाता वोटिंग करेंगे।

इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 5 सितंबर 2022 को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। और इसी कड़ी में नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर दोपहर 3 बजे तक है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 13 सितंबर को की जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। और इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 27 सितंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितंबर को सुबह 9 बजे से होगी।

उन्होंने कहा कि इन नगरीय निकाय का कार्यकाल 12 सितंबर को पूरा हो रहा है। हालांकि कुछ का परिसिमन और वार्ड आरक्षण भी नहीं हुआ था। जिसके चलते 347 नगरीय निकायों के साथ इनके चुनाव नहीं हुए थे

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular