Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeराजनीतिकडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा लगाए आरोप, कहा- पिछली सरकार...

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा लगाए आरोप, कहा- पिछली सरकार के दौरान भर्तियों में होता था भ्रष्टाचार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि सपा को कानून व्यवस्था और शिक्षा पर बोलने का नैतिक आधार नहीं है। यूपी की छवि के सपा सरकार में पूरे विश्व में खराब हुई थी। सपा नेताओं के बयान सभ्य समाज को शर्मिदा करने का काम करते थे। वही पिछली सरकार में भर्तियों में रिकॉर्ड भ्रष्टाचार होता था जिसे जनता कभी नहीं भुला सकती।

वर्तमान में अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शिक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर आमने-सामने हैं। दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। समाजवादी पार्टी यूपी की शिक्षा व्यवस्था पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की रही है,

सपा ने ट्वीट किया था कि बीजेपी सरकार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो गया है। मिशन कायाकल्प के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं लेकिन सरकारी स्कूल के हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। शिक्षकों के कई पद खाली है, लेकिन बीजेपी सरकार केवल वादों के सहारे अपने दिन काट रही है।

सपा ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार में बच्चों के पास स्कूल ड्रेस और जूते नहीं हैं। अभी तक स्कूलों में बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें नहीं बटी हैं। ऐसे में बच्चें कैसे पढ़ाई कर पाएंगे। हालांकि इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि राज्य के 11 हजार प्राथमिक विद्यालय पीपीपी मॉडल के तहत पूंजीपतियों को देने की योजना बनाई जा रही है। ऐसे में गरीब तबके के बच्चें कहा पढ़ाई करेंगेअखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “सरकारी स्कूलों में यदि अच्छे शिक्षक होंगे, सुविधाएं अच्छी होंगी और बच्चों का शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक हर तरह का विकास होगा और साथ ही उसमें उनकी दबी-छिपी प्रतिभा को पहचानने-निखारने का प्रयास होगा तो न बच्चे स्कूल छोड़ेंगे न अभिभावक छुड़वाएँगे।”

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular