Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशग्राम कोपरावाडी तथा ग्राम घोगरीखापा की पुलिया की समस्या को लेकर पूर्व...

ग्राम कोपरावाडी तथा ग्राम घोगरीखापा की पुलिया की समस्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ से कांग्रेस नेता सोपान कोहले ने ग्रामीणो के साथ भेंट की

सौसर:- पिपला नारायण वार से कोपरावाडी तथा रिधोरा से घोगरीखापा मे क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। घोगरीखापा का पुल छोटा होने के कारण पानी मे ही डुबा रहता है जहाँ आवागमन बंद हो जाता है तथा वर्तमान कोपरावाडी का पुलिया पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जहा नये पुलिया का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है  कोपरावाडी पुलिया का जल्द से जल्द निर्माण करने ग्रामीणों ने माननीय कमलनाथजी माननीय नकुलनाथजी को कांग्रेस नेता सोपान कोहले के नेतृत्व मे समस्या से अवगत कराया।
इस अवसर पर ग्रामीण – दिपक इंगोलेजी घोगरीखापा सरपंच भादुलाल कुमरेजी  पवन वाडोदेजी अशोक कोघेजी रत्नाकर ठाकरेजी प्रकाश बकसरेजी प्रविण ठाकरेजी राजेन्द्र सितकरेजी जनीराम धुर्वेजी शंकर ठाकरेजी अतुल कोघेजी अजय बकसरेजी पवन ठाकरेजी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular