सौसर:- पिपला नारायण वार से कोपरावाडी तथा रिधोरा से घोगरीखापा मे क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। घोगरीखापा का पुल छोटा होने के कारण पानी मे ही डुबा रहता है जहाँ आवागमन बंद हो जाता है तथा वर्तमान कोपरावाडी का पुलिया पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जहा नये पुलिया का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है कोपरावाडी पुलिया का जल्द से जल्द निर्माण करने ग्रामीणों ने माननीय कमलनाथजी माननीय नकुलनाथजी को कांग्रेस नेता सोपान कोहले के नेतृत्व मे समस्या से अवगत कराया।
इस अवसर पर ग्रामीण – दिपक इंगोलेजी घोगरीखापा सरपंच भादुलाल कुमरेजी पवन वाडोदेजी अशोक कोघेजी रत्नाकर ठाकरेजी प्रकाश बकसरेजी प्रविण ठाकरेजी राजेन्द्र सितकरेजी जनीराम धुर्वेजी शंकर ठाकरेजी अतुल कोघेजी अजय बकसरेजी पवन ठाकरेजी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।