रामाकोना(टुडे इंडिया टाइम )- ग्राम पंचायत रामाकोना द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच महोदय श्वेता गगन गोयल द्वारा गणेश उत्सव में विराजित होने वाले भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की साज-सज्जा पर इस वर्ष पुरस्कृत किया जाना है जिसमें गणेश उत्सव मंडल एवं निजी घरों में विराजित होने वाली प्रतिमा कि साज सज्जा पर पुरस्कृत किया जाएगा ।
इसके लिए ग्राम पंचायत ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है जिसमें गणेश प्रतिमा की फोटो डालना है ग्राम पंचायत इन प्रतिमाओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा ।
ताना पोला में इस वर्ष ग्राम पंचायत ने बच्चों का उत्साह और बढ़ा दिया है ताना पोला में आए बढ़िया नंदी बैल को पुरस्कार वितरण किया है जो ग्राम में पहली बार हुआ है इसमें भी प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार देकर छोटे बच्चों का हौसला बढ़ाया है जिसकी ग्राम में तारीफ हो रही है।
सरपंच श्वेता गोयल ने मीडिया को बताया कि ग्राम पंचायत से जितना बनेगा आगामी त्यौहार में वह हमेशा पुरस्कार देने के लिए तत्पर रहेंगी। जिससे प्रतिभागियों को भाग लेने में मजा आएगा एवं उनकी रूचि और बढ़ेंगी।