श्योपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष लकी सुमन के साथ उनकी ही पार्टी के एक दबंग नेता और उनके गुर्गों के द्वारा लाठी – डंडों से जमकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला देहात थाना इलाके के सोंईकला कस्बे का है। बताया गया है कि पार्टी का कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए भाजपा के मानपुर मंडल अध्यक्ष लकी सुमन पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चंदा जुटा रहे थे।
कार्यक्रम कुछ समय बाद होना था इसलिए उसकी सूचना भी ज्यादा लोगों को नहीं दी गई। इसी बात को लेकर पार्टी के दबंग नेता नाथू लाल मीणा और उनके बेटे नरेश मीणा ने अपने गुर्गों को बुलाकर बाइक पर आ रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष लकी सुमन को चलती बाइक से खींचकर उनके साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी।
घटना के बाद माली समाज के लोगों में खासा आक्रोश है। पार्टी के नेता भी घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में पहुंच गए हैं। इस बारे में प्रत्यक्षदर्शी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष दलवीर सिंह का कहना है कि पार्टी के कार्यक्रम के लिए वह एक गांव में गए थे। लकी सुमन को बाइक पर बैठाकर वह श्योपुर की ओर आ रहे थे।इसी दौरान नाथू लाल मीणा के बेटे नरेश मीणा सहित सात से आठ लोगों ने लकी को चलती हुई बाइक से खींच लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर कहने लगे कि देखते हैं हमारे बिना कार्यक्रम कैसे करेगा। अन्य लोगों ने भी यही बात मीडियाकर्मी व पुलिस को बताई है। इस बारे में श्योपुर एसडीओपी का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने लकी सुमन के साथ मारपीट की है, मामला दर्ज करके मामले की जांच कराई जा रही है।