*मोहखेड़*
मोहखेड़ थाना प्रभारी और उनकी टीम के साथ बजरंग दल की संयुक्त कार्यवाही*
बढ़ती गौवंश तस्करी को रोकने हेतु आज मोहखेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगपुर(मुर्दई) में आज पुलिस, और सिंगपुर ग्राम इकाई के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में गौवंश पकड़े जो पैदल जंगल के रास्ते होते हुए पांढुर्णा जा रहे थे जिसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दिए साथ ही थाना प्रभारी श्री गोपाल घासले जी को भी दी गई मौके पे अपने बल के साथ पहुचे थाना प्रभारी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घेरा बंदी करते हुए 6 आरोपी को धर दबोचा और गौवंश को अपने अभिरक्षा में लिया पकड़े गए आरोपी कोपरवाड़ी के होना बताया गया पकड़ाए गए गौवंश को थाना प्रभारी जी के आदेशानुसार पंचनामा बनाकर गौशाल में सुरक्षित पहुचाया गया इस पूरी मुहिम में मोहखेड़ थाना प्रभारी गोपाल घासले जी,सा,उ,नि, राजेश कवरेती जी,आरक्षक कमलेश जी,आरक्षक संजीव जी साथ ही विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला मंत्री नकुल विश्वकर्मा जी,मोहखेड़ प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख रविन्द्र घाघरे जी, बजरंग दल ग्राम इकाई सिंगपुर के अध्यक्ष मनोज भादे ,विहिप मंत्री धर्मेंद्र वरकड़े,आशीष भादे,कमलेश डिगरसे, गौरक्षा प्रमुख आशीष डिगरसे, कैलाश ख़ौशी,
