Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeदुनियायूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के पास यूक्रेन ने तीन बार...

यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के पास यूक्रेन ने तीन बार गोलाबारी की, रूस का दावा

रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बड़ा दावा बयान दिया। कहा कि यूक्रेन की सेना यूरोप के सबसे बड़े जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र परिसर पर पिछले 24 घंटों में तीन बार गोलाबारी कर चुकी है। हालांकि इससे पहले यूक्रेन भी परमाणु संयंत्र पर रूस की ओर से गोलीबारी करने के आरोप लगा चुकी है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने हालांकि युद्ध के मैदान पर इस बात की पुष्टि नहीं की है कि रूस और यूक्रेन के दावों की सच्चाई क्या है लेकिन, कीव की ओर रूस के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन दोनों जापोरिज्जिया परमाणुं संयंत्र के पास गोलाबारी के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहरा चुके हैं। इससे पहले गुरुवार को संयंत्र के पास आग लगने से कोयला बिजली स्टेशन जल गया था। इस कारण संयंत्र की बिजली कट गई थी।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular